7 दिन में 5 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, आज फिर बढ़े इंधन के दाम, जानिए आज क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

7 दिन में 5 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, आज फिर बढ़े इंधन के दाम! Petrol Price Hike 5 Rs in India in Last 7 Days Know Today Latest Rate

  •  
  • Publish Date - March 29, 2022 / 06:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली: Petrol Price Hike 5 Rs  देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है। आज भी इंधन के दामों बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में 100.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का नया रेट 91.47 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Read More: राजनीति छोड़ दूंगा अगर साबित हुई मुस्लिम विश्वविद्यालय खोलने का बयान देने की बात: पूर्व सीएम हरिश रावत

Petrol Price Hike 5 Rs  आपको बता दें कि देश में 22 मार्च के बाद से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सिर्फ 24 मार्च को छोड़ दें तो हर दिन तेल के दाम बढ़ रहे हैं। 22 मार्च तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर के करीब थी। ऐसे में पिछले 7 दिन के अंदर पेट्रोल 5 रुपए तक महंगा हो गया है। सोमवार तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.41 रुपए प्रति लीटर थी तो वहीं डीजल की कीमत 90.77 रुपए प्रति लीटर थी।

Read More: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से दी पटखनी, मिलर और तेवतिया ने पलटा मैच 

पेट्रोल और डीजल में हुई ताजा बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल 108.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल की कीमत 93.57 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल का नया रेट 100.02 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल की कीमत 91.56 रुपए प्रति लीटर हो गई है। गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट 100.59 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल का रेट 91.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का नया रेट 100.06 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 91.62 रुपए प्रति लीटर है।

Read More: कांकेर में छात्रों की सराहनीय पहल, नुक्कड़ नाटक के जरिए वनों को आग से बचाने के लिए किया जागरूक