Publish Date - March 18, 2024 / 09:15 AM IST,
Updated On - March 18, 2024 / 09:15 AM IST
नई दिल्ली: Petrol ki Kimat Kya Hai Aaj लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनता की उम्मीदों के अनुरूप केंद्र सरकार ने महंगाई की मार से राहत दी है। जी हां मोदी सरकार ने पेट्रोल—डीजल की कीमतों में कटौती करके पूरे देश की जनता को एक साथ बड़ी सौगात दे दी है। सरकार के इस फैसले से जनता के चेहरे में खुशी की लहर है। एक हफ्ते के भीतर मोदी सरकार ने दो बार पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है। बता दें कि इससे पहले करीब दो साल पहले इंधन के दाम में बदलाव हुआ था। तो चलिए जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की क्या कीमत है?
Petrol ki Kimat Kya Hai Aaj दरअसल मोदी सरकार ने पिछले हफ्ते गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती करने की घोषणा की थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के ऐलान से ऐन पहले सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15.3 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की थी। इस तरह अब तक अलग-अलग तरह से 17 रुपए से ज्यादा कटौती की जा चुकी है।
देश में सबसे सस्ते पेट्रोल-डीजल की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप में पेट्रोल सबसे सस्ता है जहां यह 82 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद सिलवासा और दमन है जहां यह 92.38-92.49 रुपए प्रति लीटर है। अन्य छोटे राज्यों में भी पेट्रोल सस्ता है। इनमें दिल्ली (94.76 रुपए प्रति लीटर), पणजी (95.19 रुपये), आइजोल (93.68 रुपये) और गुवाहाटी (96.12 रुपए) शामिल हैं।
डीजल कीमतों की बात की जाए, तो आंध्र प्रदेश के अमरावती में यह ईंधन 97.6 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बाद केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यह 96.41 रुपए प्रति लीटर, हैदराबाद में 95.63 रुपए और रायपुर में 93.31 रुपए प्रति लीटर है।