नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने लगे हैं। लगातार दूसरे दिन 80 पैसे का इजाफा किया गया है। घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में मंगलवार को ही 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 97.01 रुपए प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.21 रुपए प्रति लीटर थी। वहीं, डीजल की कीमत 87.47 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपए हो गई है। पिछले साल मार्च में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91 रुपए और डीजल की कीमत 81 रुपए थी।
इस तरह की महंगाई आगे भी जारी रहने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तेल कंपनियां 17 रुपए प्रति लीटर तक कीमतें बढ़ा सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जो क्रूड ऑयल नवंबर में 81.6 डॉलर प्रति बैरल था, वह अब बढ़कर 115 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले चार नवंबर से कीमतें स्थिर थीं। रिकॉर्ड 137 दिन के बाद 22 मार्च को कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। तेल कंपनियां अब घाटे की भरपाई कर रही हैं।
पढ़ें- एनडीएमसी के 4500 कर्मी होंगे नियमित! सीएम केजरीवाल ने नियमितीकरण के लिए अमित शाह को लिखा पत्र
‘क्रिसिल रिसर्च’ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से पूरी तरह से पार पाने के लिए दरों में 15-20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की आवश्यकता है। भारत अपनी तेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है।