Petrol-Diesel Price Today: रविवार को भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ

Petrol-Diesel Price Today: रविवार को भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ

  •  
  • Publish Date - March 27, 2022 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

Petrol-Diesel Prices: नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम बेकाबू हो गए हैं। एक हफ्ते में पांचवीं बार वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 27 मार्च को पेट्रोल के भाव 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं, जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध में 1104 नागरिकों की मौत, 12 पत्रकार भी मारे गए, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दावा

IOCL के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये से बढ़कर अब 99.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये से बढ़कर 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पढ़ें- कोरोना के मामले बढ़ने से पहले चौथी डोज को मंजूरी.. इस देश ने उठाया अहम कदम

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज (रविवार) यानी 27 मार्च 2022 को पेट्रोल के रेट में 53 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के भाव में 58 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 113.35 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 113.88 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचे हैं। जबकि डीजल की कीमत 97.55 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

पढ़ें- SUV 7-सीटर सेगमेंट में मचने वाला है धमाल, हो रही बड़ी एंट्री.. सबका होगा ‘गेम ओवर’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को सही ठहराया है। गडकरी ने हाल ही में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ी हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर है।

पढ़ें- 2 पत्नियों के साथ रहेगा पति..सहमति से हुआ अनोखा बंटवारा..प्रशासन ने ऐसी की व्यवस्था

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।