Petrol-Diesel Prices Today नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में सोमवार को फिर से बढ़ोतरी की है। बीते 7 दिनों में 6 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है।
पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में हिजाब पहनकर परीक्षा नहीं दे सकतीं छात्राएं, यूनिफॉर्म सर्कुलर के पालन करने का आदेश
Petrol-Diesel Rate Today IOCL के मुताबिक, पेट्रोल आज से 30 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है। बता दें कि 22 मार्च से 28 मार्च तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।
पढ़ें- अटल यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा की अंतिम समय सारिणी घोषित, 19 अप्रैल से 11 जून तक होंगे एग्जाम
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी 28 मार्च 2022 को पेट्रोल 99।41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 90.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम अब शतक के करीब पहुंच गए हैं। जबकि बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
पढ़ें- प्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी गेहूं की खरीदी, स्लॉट बुक कराकर किसान बेच सकेंगे फसल
बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। तब सेअब तक सिर्फ एक दिन (24 मार्च) छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है। 28 मार्च की बढ़ोतरी को जोड़ लें तो 7 दिनों में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 4.10 रुपये महंगा हो गया है।
पढ़ें- मनहूस मोबाइल नंबर, जिसने लिया उसके घर तक पहुंची मौत, 20 सालों से जारी है सिलसिला
SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।
पढ़ें- सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई होगी शुरू, सीएम शिवराज का ऐलान
बीते सोमवार से यानी 7 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है। देश भर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं, 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी गई। जबकि 27 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ।