नई दिल्ली। Petrol Diesel Price देश में आए दिन पट्रोल डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिलती है। साल 2022 में पट्रोल डीजल के दामों में लोगों की बड़ी राहत दी थी। इस समय पट्रोल के दाम 8 रुपए और डीजल के दामा 5 रुपए प्रति लीटर कम हुआ था। जिसके बाद साल 2023 में इंधन के दामों लगातार उतार चढ़ाव देखने का मिल रहा है।
Petrol Diesel Price तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए गए है। आज चार शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला है। वहीं कुछ ऐसे शहर भी है जहां दामों में स्थिर बना हुआ है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में तेल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया।
नोएडा, गुरुग्राम सहित कुछ कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव आया है। दूसरी तरफ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड चढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
नोएडा में पेट्रोल 9 पैसे की तेजी के साथ 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 9 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया। गाजियाबाद में पेट्रोल में 18 और डीजल में 17 पैसे की तेजी देखी गई। यहां पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे बढ़कर 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। जयपुर में पेट्रोल में 35 पैसे की तेजी आई और यह 108.43 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर पहुंच गया। इसी तरह डीजल 31 पैसे की तेजी के साथ 93.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल में 2 पैसे की तेजी देखी गई।