Petrol Diesel Price Today News: 2 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम में भी हुआ बदलाव, बस-ट्रक मालिकों के अच्छे दिन खत्म |

Petrol Diesel Price Today News: 2 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम में भी हुआ बदलाव, बस-ट्रक मालिकों के अच्छे दिन खत्म

Petrol Diesel Price Today News: 2 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम में भी हुआ बदलाव, बस-ट्रक मालिकों के अच्छे दिन खत्म

Edited By :  
Modified Date: April 3, 2025 / 08:42 AM IST
,
Published Date: April 3, 2025 8:15 am IST

बेंगलुरु: Petrol Diesel Price Today News कर्नाटक सरकार ने मंगलवार से डीजल पर बिक्री कर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दिया है। इससे राज्य में डीजल का मूल्य दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 91.02 रुपये हो जाएगा। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि चार नवंबर, 2021 से पहले कर्नाटक में डीजल पर बिक्री कर की दर 24 प्रतिशत थी और प्रति लीटर बिक्री मूल्य 92.03 रुपये था। पिछले साल 15 जून को कर्नाटक सरकार ने डीजल पर कर की दर घटाकर 18.44 प्रतिशत करने की अधिसूचना जारी की।

Read More: KKR vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: बल्लेबाज मचाएंगे ‘तांडव’ या गेंदबाजों का होगा राज? KKR और SRH के मुकाबले से पहले जानें आज का कौन जीतेगा मैच 

Petrol Diesel Price Today News बयान के अनुसार, “सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बाद, एक अप्रैल, 2025 से डीजल पर बिक्री कर की दर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दी गई है। इसके परिणामस्वरूप, प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि होगी, जिससे बिक्री मूल्य 91.02 रुपये हो जाएगा।” हालांकि, इस वृद्धि के बाद भी राज्य में संशोधित बिक्री मूल्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम रहेगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पिछले साल जून में पेट्रोल-डीजल के दाम में 3.50 रुपए की बढ़ोतरी की थी।

बयान में कहा गया है कि 31 मार्च, 2025 तक बेंगलुरु में डीजल की कीमत 89.02 रुपये, जबकि होसुर (तमिलनाडु) में यह 94.42 रुपये, कासरगोड (केरल) में 95.66 रुपये, अनाथपुरा (आंध्र प्रदेश) में 97.35 रुपये, हैदराबाद (तेलंगाना) में 95.70 रुपये और कागल (महाराष्ट्र) में 91.07 रुपये है। इस कदम की आलोचना करते हुए कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर एक-एक करके वस्तुओं पर कर लगाने का आरोप लगाया।

Read More: Healthy Drinks for Weight Loss: शरीर की चर्बी को आसानी से पिघला देती है ये ड्रिंक, चंद दिनों में अंदर धंस जाएगी बाहर निकली हुई तोंद

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.77 87.67
प्रयागराज 94.77 87.92
आंध्र प्रदेश 108.35 96.22
बिहार 105.58 92.42
छत्तीसगढ़ 100.35 93.3
कर्नाटक 102.92 88.99
केरल 107.3 96.18
मध्य प्रदेश 106.22 91.62
महाराष्ट्र 103.44 89.97
ओडिशा 101.39 92.96
राजस्थान 104.72 90.21
सिक्किम 101.75 88.95
तमिलनाडु 100.8 92.39
तेलंगाना 107.46 95.7
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76
अंडमान और निकोबार 82.46 78.05
अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21
असम 98.19 89.42
चंडीगढ़ 94.3 82.45
दादरा और नगर हवेली 92.56 88.5
दमन और दीव 92.37 87.87

Read More: Chaitra Navratri 2025 6th Day: मां कात्यायनी को समर्पित होता है नवरात्र का छठवां दिन, जानें माता की पूजा विधि, भोग, मंत्र और आरती