Petrol-Diesel Price Today : नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होती जा रही है। आम आदमी महंगाई की इस मार से परेशान हो चुका है। देश के कई प्रदेशों में पेट्रोल—डीजल के दामों में बदलाव देखा गया है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें सोमवार 12 दिसंबर 2022 को भी स्थिर रहीं। दिल्ली सहित देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 96.72 रुपये प्रति लीटर और 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहे हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल में औसतन पेट्रोल पर 0.38 रुपये और डीजल 0.33 रुपये की वृद्धि हुई है। बीते दिन प्रदेश में ईंधन की कीमतों में गिरावट देखी गई थी करीब एक हफ्ते बाद यहां भाव में उछाल देखा गया है। विभिन्न शहरों में इनकी कीमतें भी अलग है। पेट्रोल की कीमत 108 रुपये से 112 रुपये के बीच में है। डीजल 94 रुपये से लेकर 97 रुपये के बीच में बिक रहा है।
अशोकनगर में पेट्रोल पर 0.88 रुपये, डिंडोरी में 0.58, जबलपुर में 0.54 रुपये, मंडला में 0.60 रुपये, रीवा में 0.87 रुपये और शाजापुर में 0.58 रुपये की वृद्धि हुई है। विदिशा, टीकमगढ़, शिवपुरी, सागर, नरसिंहपुर, खरगोन, बालाघाट,, बड़वानी, अलीराजपुर और आगर मालवा इस लिस्ट में शामिल है। वहीं मंदसौर में 1 रुपये से अधिक की गिरावट हुई है।
Petrol-Diesel Price Today : अनुपुर, बालाघाट, रीवा, शहडोल और श्योपुर में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है, यहां 1 लीटर की कीमत 111 रुपये से भी अधिक देखी जा रही है। विदिशा, उज्जैन, सिंगरौली, सागर, रतलाम, रायसेन, मंदसौर, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, देवास, दमोह, भोपाल, बेतूल, भिंड में इसकी कीमत 108 रुपये के आसपास देखी गई है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत पॉइंट 108.65 रुपये प्रति लीटर है। आगर मालवा, अशोकनगर, छतरपुर, दतिया, गुना, धार, हरदा, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सीहोर, सिवनी, शाजापुर और टीकमगढ़ में आज इसकी कीमत 109 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा और 110 रुपये से कम है। तो वहीं 1 लीटर की कीमत 96 रुपये से भी ज्यादा है।