Petrol Diesel Price News Latest Update: सीधे 5 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव, दिवाली से पहले बस-ट्रक मालिकों को बड़ा झटका

Petrol Diesel Price News Latest Update: सीधे 5 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव, दिवाली से पहले बस-ट्रक मालिकों को बड़ा झटका

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 09:02 AM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 09:02 AM IST

इस्लामाबादः Petrol Diesel Price News Latest Update:  बढ़ती महंगाई ने हर किसी को परेशान कर रखा है। खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में आम आदमी सरकार की ओर राहत की उम्मीदों से देख रहा है, लेकिन अब सरकार की ओर से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में तो हालात और खराब है। यहां की महंगाई के कारण हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच अब वहां की सरकार ने पाकिस्तानी आवाम को महंगाई का एक और झटका दिया है। सरकार ने डीजल की कीमत बढ़ा दिया है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में सरकार ने बढ़ोतरी नहीं की है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: Israel-Lebanon War Update : इजरायल ने फिर किया लेबनान पर हमला.. करीब 21 लोगों के मारे जाने की खबर, नहीं थम रहा दोनों देशों का युद्ध 

Petrol Diesel Price News Latest Update:  जारी आदेश में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य भिन्नताओं के आधार पर पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की हैं। सरकार ने पेट्रोल के दाम को स्थिर रखा है। यानी पेट्रोल की कीमत को नहीं बढ़ाया गया है। पेट्रोल की कीमत 247.03 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हाई स्पीड डीजल की कीमतों में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इस फैसले के बाद हाई-स्पीड डीजल की नई कीमत 251.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Read More: Today News and LIVE Update 17 October: आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले ही 30 सितंबर को सरकार ने ईंधन की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी। पेट्रोल की कीमत में 2.7 रुपये, हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 3.40 रुपये और लाइट-स्पीड डीजल की कीमत में 1.3 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी।

Read More: Cracker Shop Licence: अब इन स्थानों पर नहीं लगेगी पटाखे की दुकान, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो