Petrol Diesel Price Latest Update: बस-ट्रक मालिकोंं सहित वाहन चालकों के आए अच्छे दिन, ताबड़तोड़ सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आज का ताजा भाव

Petrol Diesel Price Latest Update: बस-ट्रक मालिकोंं सहित वाहन चालकों के आए अच्छे दिन, ताबड़तोड़ सस्तर हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 08:52 AM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 08:54 AM IST

इस्लामाबादः Petrol Diesel Price Latest Update:  सरकार की ओर राहत भरी निगाहों से देख रहे पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए व हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 3.32 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। 15 दिन पहले भी पेट्रोल और डीजल की दामों को घटाया गया है। लगातार मिल रही राहतों के बाद से पाकिस्तान की जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है।

Read More: Ganesh Chaturthi 2024 के दिन से इन राशि वालों की खत्म होगी शनि की महादशा, शुक्र गोचर के बाद से शुरू हो चुके हैं अच्छे दिन

Petrol Diesel Price Latest Update:  दरअसल, कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। यही वजह है कि पाकिस्तानी जनता सरकार से लगातार राहत मिलने की उम्मीद कर रही है। ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आने से वहां की जनता की बड़ी राहत मिली है।

Read More: Chaddi Baniyan Gang: यहां चड्डी-बनियान गैंग का आतंक, 5 लाख रुपए सोने के साथ केले पर भी किया हाथ साफ, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए व हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 3.32 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत 261 रुपए से घटकर 259 रुपए 10 पैसे हो गई है। वहीं डीजल 266 रुपए 07 पैसे हो गई है।

Read More: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर बन रहा ये शुभ योग, इस मुहूर्त में करें बप्पा की स्थापना, यहां जानें पूजा और व्रत विधि

नोटिफिकेशन में पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में जो कमी देखी गई है, उसके आधार पर कीमतों में उतार-चढ़ाव का ट्रेंड देखा गया है। इसी के नतीजे के तौर पर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। बता दें कि सरकार हर 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नए रेट्स जारी करती है।

Read More: CM Mohan Yadav’s father passed away : सीएम मोहन यादव के पिता का निधन, आज उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार, भाजपा के कई बड़े नेता होंगे शामिल 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो