नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Latest News Today तेजी से बढ़ती महंगाई ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। रोजाना दैनिक उपभोग की वस्तुओं से लेकर जरूरी सामानों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। महंगाई के इस दौर में लोगों को पेट्रोल और डीजल के रेट को लेकर सबसे बड़ी चिंता रहती है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है, जिससे ईंधन के दाम में कमी आएगी। लेकिन इससे पहले देश की जनता को बड़ी सौगात मिली है। जी हां पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ते में मिल रहा है।
Petrol Diesel Price Latest News Today दरअसल डाउनस्ट्रीम एनर्जी सेक्टर में अग्रणी प्लेयर और भारत प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी फ्यूल रीटेलर नयारा एनर्जी ने साल 2024 के अंत में वाहन चालकों के लिए खास ऑफर लाया है, जिसके तहत पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ते दाम पर मिलेगा। नयारा एनर्जी की ओर से ‘सब की जीत गारंटीड 2024’ की शुरुआत की गई है, जिसके बाद अब पेट्रोल-डीजल भरवाने पर 5 रुपए की छूट मिलेगी। लेकिन यह लाभ लेने के लिए आपको कम से कम 1,000 रुपये का ईंधन भरवाना होगा।
पेट्रोल-डीजल में 5 रुपए की छूट देने के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी है। सके तहत ग्राहक कम से कम 1,000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए का पेट्रोल या डीजल भरवा कर हिस्सेदारी कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को कम से कम 15 रुपए और अधिक से अधिक 250 रुपए का कैश बैक मिल जाएगा। कैश बैक वॉउचर (SKJG Fuel Voucher) की शक्ल में ग्राहक के व्हाट्सऐप नंबर पर आएगा। अगली बार जब वह तेल भरवाने जाएंगे तो उन्हें यह फ्यूल वॉउचर पहले दिखाना होगा। बस, वॉउचर की रकम को बिल की रकम से घटा दिया जाएगा।
कंपनी की शर्तों के अनुसार इस योजना में भाग लेने के लिए ग्राहक का व्हाट्सऐप अकाउंट जरूरी है। तभी तो वे व्हाट्सऐप क्यूआर के सहारे रिटेल आउटलेट पर नायरा की इस स्कीम में साइन इन करेंगे। तेल भरवाने के बाद जो फ्यूल वॉउचर आएगा, वह भी इसी व्हाट्सऐप अकाउंट में ही भेजा जाएगा। वहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट करना होगा। यह डिजिटल पेमेंट या तो डेबिट कार्ड से होगा या क्रेडिट कार्ड से या फिर पेटीएम, फोनपे, मोबीक्विक जैसे ऐप से क्यूआर कोड स्कैन (QR Code Based Digital Payment) करके। कैश पेमेंट करने पर इस योजना में हिस्सा लेने से चूक जाएंगे।
नयारा एनर्जी की ‘सब की जीत गारंटीड 2024’ स्कीम के तहत पेट्रोल-डीजल पर 5 रुपए की छूट दी जा रही है। इसके लिए आपको कम से कम 1,000 रुपए का ईंधन भरवाना होगा। योजना के तहत ग्राहक को एक कैश बैक वाउचर मिलेगा, जिसे अगले तेल भरवाने के दौरान उपयोग किया जा सकता है।
जी हां, इस योजना का लाभ लेने के लिए व्हाट्सऐप अकाउंट जरूरी है। वाउचर को व्हाट्सऐप पर प्राप्त करने और रिटेल आउटलेट पर इस योजना में साइन इन करने के लिए व्हाट्सऐप अकाउंट का होना आवश्यक है।
नहीं, इस योजना में केवल डिजिटल पेमेंट ही मान्य है। आपको पेट्रोल या डीजल भरवाने के बाद भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, फोनपे, मोबीक्विक जैसे ऐप्स से क्यूआर कोड स्कैन करके करना होगा।
इस योजना में अधिकतम 250 रुपए तक का कैश बैक मिल सकता है। ग्राहकों को कम से कम 15 रुपए और अधिकतम 250 रुपए तक का कैश बैक मिलेगा, जो व्हाट्सऐप वाउचर के रूप में भेजा जाएगा।
नहीं, यह योजना नयारा एनर्जी के सभी रिटेल आउटलेट्स पर लागू होगी। आप किसी भी नयारा पेट्रोल पंप पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते आप डिजिटल भुगतान करें और व्हाट्सऐप अकाउंट से जुड़ी हों।