इस्लामाबादः Government Reduced Petrol Price by Rs 3 महंगाई से राहत के लिए उम्मीदों से भरी निगाहों से सरकार की ओर देख रही जनता को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बंपर कटौती की है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 2.70 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल में 3.40 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है। इस संबंध में पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद से महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ी राहत मिली है। पिछले महीने भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है।
Government Reduced Petrol Price by Rs 3 पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों की वैश्विक समीक्षा के बाद पेट्रोल की कीमत में 2.7 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है, जिससे नई कीमत 247.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं हाई-स्पीड डीजल में 3.40 रुपये प्रति लीटर की कमी देखी गई, जबकि लाइट डीजल में 1.30 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। केरोसिन तेल की कीमतों में भी 3.57 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने सितंबर में सरकार ने तेल की कीमतों में 7 रुपये की गिरावट के कारण पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। नई दरें तुरंत प्रभावी होने की उम्मीद है, जिससे बढ़ती जीवन लागत के बीच जनता को कुछ राहत मिलेगी।
इधर भारत की बात करें तो एलपीजी सिलेंडर के नए रेट आज 1 अक्टूबर को जारी हो गए हैं। दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारों से ठीक पहले उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आज से दिल्ली दिल्ली में एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर 1740 रुपये में मिलेगा। यह रेट इंडेन सिलेंडर का है। यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां अब भी 14 किलो वाला सिलेंडर 803 रुपये का ही है।
New Petroleum Prices from 16th September, 2024. pic.twitter.com/KSwgORr3x8
— Ministry of Finance, Government of Pakistan (@Financegovpk) September 15, 2024