काठमांडू: Petrol Diesel ki Kimat Today महंगाई की मार झेल रही जनता को आए दिन जोर का झटका लग रहा है। कभी अचानक दूध के में दाम बढ़ोतरी कर दी जाती है तो कभी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते हैं। वहीं, पेट्रोल-डीजल के दाम में भी आए दिन बदलाव देखने को मिलता है। इसी कड़ी में सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। नए रेट के अनुसार अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 12 और डीजल के लिए 13 रुपए अधिक देने होंगे।
Petrol Diesel ki Kimat Today मिली जानकारी के अनुसार नेपाल की ओली सरकार ने सत्ता में आते ही जनता को जोर का झटका दिया है। ओली सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 12 और डीजल के दाम में 13 रुपए की बढ़ोतरी की है। नेपाल में अब तक भारतीय मुद्रा के अनुसार पेट्रोल 103 रुपए लीटर और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था। अब इसके दामों को एकाएक बढ़ा दिया गया है। नेपाल में अब पेट्रोल के दाम भारतीय करेंसी के मुताबिक 106.87 रुपये प्रति लीटर (171 नेपाली रुपए) और डीजल 102.50 रुपए (164 नेपाली रुपए) प्रति लीटर हो गया है।
बात अगर दो देशों के अंतर की तो भारत से नेपाल में पेट्रोल-डीजल दोनों महंगा हो गया है। भारत में जहां पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 94.37 है तो वहीं नेपाल में पेट्रोल 12 रुपये अधिक बढ़कर 106.87 रुपये लीटर है। डीजल के दाम भारत में 89.32 रुपये प्रति लीटर है तो नेपाल में 13 रुपये अधिक 102.50 रुपये प्रतिलीटर है। ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी से ट्रांसपोर्टेशन पर प्रभाव पड़ने के साथ ही महंगाई बढ़ने की भी संभावना है।