Petrol-diesel became cheaper on Christmas

महंगाई से मिली राहत! क्रिसमस पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Petrol-diesel became cheaper on Christmas: भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2022 / 12:10 PM IST
Published Date: December 25, 2022 12:08 pm IST

Petrol-diesel became cheaper on Christmas : नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आज भी आम लोगों के लिए राहत भरी की खबर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी गिरावट के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं। एक बार फिर क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर के पार पहुंच चुकी है। आज देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखा गया है। इस लिस्ट में नोएडा, गुरुग्राम, पटना, लखनऊ और जयपुर भी शामिल है। मध्य प्रदेश में आज ईंधन की कीमतों में राहत मिली है।

read more : सरकारी कर्मचारियों को नए साल की सौगात, सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का किया ऐलान, इस दिन से आएगा खाते में

एमपी में क्या है रेट

Petrol-diesel became cheaper on Christmas : एमपी के ज्यादातर शहरों में भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। हालांकि कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां आज फ्यूल की कीमतों में हल्की वृद्धि देखी गई है। भिंड में 0.42 रुपये, देवास में भी 0.42 रुपये, गुना में 0.43 रुपये, मुरैना और रायसेन में 0.28 रुपये की वृद्धि हुई है। 24 दिसंबर को इनकी कीमतों में गिरावट देखी गई थी।

read more : तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन, 78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा… 

क्या है आज का भाव – Petrol-diesel became cheaper on Christmas

दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।

मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।

कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।

चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।

बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर।

पोर्टब्‍लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।

भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।

चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।

लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।

नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।

जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।

पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें