petrol-diesel price, महंगाई मार गई, यहां पेट्रोल के दाम 120 रुपए के पार, जानिए डीजल के कितने बढ़े दाम

Petrol and diesel prices increased again, petrol beyond Rs 120 in Balaghat

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है।  30 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार यानी 30 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के रेट में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा किया है।

पढ़ें- नशे में धुत शिक्षक..छात्र-छात्राओं के सामने दे रहे गंदी गालियां, ऐसे पढ़ेंगे.. तो कैसे बढ़ेंगे

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के साथ कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं।

पढ़ें- दिग्गज कांग्रेस नेता जीएस बाली का 67 साल की उम्र में निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

मध्यप्रदेश का बालाघाट जिला जो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, वहां पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. बालाघाट में 1 लीटर पेट्रोल 120.06 रुपये है, जबकि डीजल 109.32 रुपये प्रति लीटर है. जनता पेट्रोल-डीजल दोनों ही वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान है।

पढ़ें- बॉलीवुड को एक और झटका, मशहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन ने तोड़ा दम, कोरोना से थे संक्रमित

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 121 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं। वहीं, डीजल के दाम 112 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं।

पढ़ें- 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव एनकाउंटर में ढेर, सैकड़ों राउंड चलीं गोलियां, AK-47 बरामद

एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल शतक पार कर चुका है। श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक कई शहरों में डीजल शतक यानी 100 का आंकड़ा पार कर गया है।