Petrol-Diesel Latest Price : नवरात्रि से पहले जनता को मिलेगी राहत.. 2 से 3 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, देखें आज के लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Latest Price : नवरात्रि से पहले जनता को मिलेगी राहत.. 2 से 3 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, देखें आज के लेटेस्ट रेट

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 09:00 AM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 10:05 AM IST

नई दिल्ली। Petrol-Diesel Latest Price : देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। देश में भी पेट्रोल-डीजल जैसे फ्यूल के रेट घटाने की मांग हो रही है। अब आपके लिए ऐसी खबर आई है कि आपको पेट्रोल-डीजल के रेट पर राहत मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में हाल के सप्ताहों में आई कमी से पेट्रोलियम कंपनियों के वाहन ईंधन पर मुनाफे में सुधार हुआ है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुंजाइश मिली है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने ये जानकारी दी है।

read more : MP Weather Update : एमपी में थमेगा तेज बारिश का दौर.. कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Petrol-Diesel Latest Price : भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल की कीमत सितंबर में औसतन 74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, जो मार्च में 83-84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। इक्रा ने एक ‘नोट’ में कहा, कच्चे तेल की कीमतों में कमी के साथ हाल के सप्ताहों में भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) के लिए मोटर वाहन ईंधन की खुदरा बिक्री पर विपणन मुनाफे में सुधार हुआ है। रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि यदि कच्चे तेल की कीमतें वर्तमान स्तर पर स्थिर रहीं तो खुदरा ईंधन कीमतों में कमी की गुंजाइश है।

कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट

इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समूह प्रमुख गिरीश कुमार कदम ने कहा, इक्रा का अनुमान है कि सितंबर, 2024 (17 सितंबर तक) में अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमतों की तुलना में ओएमसी की शुद्ध प्राप्ति पेट्रोल के लिए 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 12 रुपये प्रति लीटर अधिक रही। इन ईंधन के खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) मार्च, 2024 से यथावत हैं (15 मार्च, 2024 को पेट्रोल तथा डीजल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी) और ऐसा प्रतीत होता है कि अगर कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं तो उनके दो से तीन रुपये प्रति लीटर की कमी करने की गुंजाइश है।

कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट देखी गई है, जिसका मुख्य कारण कमजोर वैश्विक आर्थिक वृद्धि और उच्च अमेरिकी उत्पादन है। वहीं ओपेक एवं सहयोगी देशों (ओपेक+) ने गिरती कीमतों से निपटने के लिए अपने उत्पादन कटौती को वापस लेने के अपने फैसले को दो महीने के लिए आगे बढ़ा दिया।

 

आज का पेट्रोल का रेट

दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है।
मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है।
कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये है।
चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये है।

आज का डीजल का रेट

दिल्ली में प्रति लीटर डीजल के रेट 87.62 रुपये है।
मुंबई में प्रति लीटर डीजल के रेट 92.15 रुपये है।
कोलकाता में प्रति लीटर डीजल के रेट 91.76 रुपये है।
चेन्नई में प्रति लीटर डीजल के रेट 92.34 रुपये है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp