स्टार हेल्थ के तीन करोड़ ग्राहकों की निजी जानकारी ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध, हैकर ने लगाए आरोप

स्टार हेल्थ के तीन करोड़ ग्राहकों की निजी जानकारी ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध, हैकर ने लगाए आरोप

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 10:23 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के करीब 3.1 करोड़ ग्राहकों के मोबाइल नंबर, पैन, पता और पहले से मौजूद चिकित्सकीय स्थिति जैसी निजी जानकारी कथित तौर पर शेनजेन नामक हैकर की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

हैकर ने दावा किया है कि स्टार हेल्थ के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (सीआईएसओ) ने ग्राहकों से जुड़ी ये सारी सूचनाएं बेची और बाद में उनके सौदे की शर्तों को बदलने की कोशिश की।

ब्रिटेन स्थित शोधकर्ता जेसन पार्कर द्वारा 20 सितंबर को साझा किए गए विवरण के अनुसार, शेनजेन नाम के एक हैकर ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के नमूना आंकड़ों और कंपनी के डिजिटल नेटवर्क की देखरेख एवं प्रबंधन के लिए जिम्मेदार एक शीर्ष अधिकारी के साथ एक ईमेल संचार को वेबसाइट पर प्रकाशित किया है।

शेनजेन ने इसके साथ ही कहा, ”मैं स्टार हेल्थ इंडिया के सभी ग्राहकों और बीमा दावों से संबंधित संवेदनशील आंकड़े सार्वजनिक कर रहा हूं। यह लीक स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रायोजित है, जिन्होंने यह डेटा सीधे मुझे बेचा है।”

इस मामले पर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने स्पष्टीकरण देते हुए एक बयान में कहा कि स्वतंत्र साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के नेतृत्व में गहन और कठोर फोरेंसिक जांच चल रही है और कंपनी इस डेटा लीक की जांच के हर चरण में सरकार और नियामक अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

इस बीच, मद्रास उच्च न्यायालय ने पाया है कि इस तरह के संवेदनशील डेटा के लगातार लीक होने से रोकने के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है और मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम