Fixed Deposit Benefits: आजकल निवेश के लिए लोगों के पास कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन, हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लोगों की रूचि फिक्स्ड डिपॉजिट में काफी बढ़ रही है। खासतौर पर महिलाएं जो सोने-चादी में निवेश करती है वो भी अब फिक्स्ड डिपॉजिट में काफी रुचि दिखा रही हैं। बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट सिर्फ महिलाओं का ही भरोसेमंद इनवेस्टमेंट ऑप्शन नहीं है, बल्कि बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक आज भी इसे काफी पसंद किया जाता है, जबकि बाजार में इससे बेहतर रिटर्न देने वाले विकल्प भी मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप भी FD कराने की सोच रहे हैं तो इसकी खूबियों और फायदों के बारे में एक बार जरूर जान लें..
फिक्स्ड डिपॉजिट की खूबियां..
सुरक्षित निवेश
आजकल हर कोई बेहतर रिटर्न के साथ सब अपनी कमाई को सुरक्षित रखना चाहते हैं। बता दें कि बीते कुछ समय में एफडी पर रिटर्न काफी बेहतर हुआ है और ये सुरक्षित निवेश भी माना जाता है। बता दें कि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से बैंक एफडी पर 5 लाख तक का इंश्योरेंस किया जाता है। ऐसे में बैंक एफडी में जमा 5 लाख तक की रकम पूर्ण रूप से सुरक्षित होती है यानी अगर बैंक डूब भी जाए तो भी आपका ये पैसा सुरक्षित रहेगा।
1000 रुपए से भी कर सकते हैं निवेश
FD में कोई पैसे को लेकर कोई शर्तें नहीं होती है। इसमें निवेश की रकम को लेकर कोई कंडीशन नहीं होती। आप सिर्फ 1000 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में बचत के लिहाज से ये एक बेहतर जरिया है।
मनचाही अवधि के लिए निवेश का ऑप्शन
एफडी में अपनी रकम कितने समय के लिए निवेश करनी है, ये आपके ऊपर निर्भर करता है। आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक एफडी कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप इसे रिन्यू भी करा सकते हैं। इससे निवेशक को अपने शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल्स हासिल करने में आसानी होगी।
लोन की सुविधा
अगर आपको कभी अचानक पैसे की जरूर पड़ी है तो एफडी में आपको लोन की सुविधा भी मिलेगी। इसमें बिना एफडी तुड़वाए आप लोन ले सकते हैं। बैंक एफडी की कुल रकम का 90 से 95 फीसदी लोन के तौर पर देता हैं। बता दें कि अमूमन एफडी की एवज में मिलने वाले लोन पर ब्याज एफडी से एक फीसदी अधिक होता है। ऐसे में अगर आप किसी कारणवश अगर समय से लोन नहीं चुका पाते तो आपकी एफडी की रकम से उस लोन को कवर कर लिया जाता है।
बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं
FD पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता। ऐसे में आपने एफडी शुरू करते समय जो भी ब्याज दर लागू थी, उसी के हिसाब से मैच्योरिटी पर पैसा मिलेगा।
सीनियर सिटीजंस को 0.50% ज्यादा ब्याज
FD पर ज्यादातर बैंक में सीनियर सिटीजंस को आम लोगों की तुलना में 50 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.50% ज्यादा ब्याज देते हैं। इसके अलावा कुछ बैंक 80 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले ‘सुपर सीनियर सिटिजन्स’ को 0.25% का और अतिरिक्त ब्याज देते हैं।
टैक्स छूट क्लेम करने का मौका
अगर आप 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए FD करवाते हो, तो आपको 80सी के तहत टैक्स छूट क्लेम करने का मौका मिलेगा। वहीं, अगर आप 5 साल से कम की एफडी कराते हैं, तो आपको टैक्स देना होगा। इसके अलावा अगर पांच साल में से किसी साल में बैंक से मिला ब्याज 40 हजार रुपए से ज्यादा हुआ, तो भी आपको टैक्स देना पड़ेगा।
रेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
6 hours ago