People will now be able to use internet cheaply

लोग अब सस्ते में कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल, मुकेश अंबानी ने किया बड़ा धमाका

Jio Bharat phone : कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है। इस बार रिलायंस की ओर से लोगों को 4जी इंटरनेट

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2023 / 10:37 PM IST
,
Published Date: July 5, 2023 10:37 pm IST

मुंबई : Jio Bharat phone : कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने एक बार फिर से धमाका कर दिया है। इस बार रिलायंस की ओर से लोगों को 4जी इंटरनेट और सस्ते दाम में मुहैया करवाने की कोशिश की गई है। दरअसल, भारत में प्रमुख दूरसंचार प्रदाता रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो भारत फोन की घोषणा की है। 999 रुपये की मामूली कीमत पर यह फोन 4जी आधारित फीचर फोन भारत में सबसे किफायती इंटरनेट आधारिक फोन है।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित की जगह इस दिग्गज को मिली कप्तानी  

जियो भारत फोन

Jio Bharat phone :  अभी भी 2जी फीचर फोन का उपयोग करने वाले लगभग 250 मिलियन मोबाइल ग्राहकों को टारगेट करते हुए जियो भारत फोन भारत के डिजिटल विभाजन को पाटने का एक प्रयास है। इन उपयोगकर्ताओं के पास वर्तमान में इंटरनेट तक पहुंच नहीं है जो आज की डिजिटल दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपकरण है।जियो भारत फोन इंटरनेट पहुंच को और विस्तार देने का काम करेगा, जिससे इन उपयोगकर्ताओं की आर्थिक संभावनाएं बढ़ेंगी।

यह भी पढ़ें : महिला का अनोखा पशु प्रेम, भैंस खोने के दुःख में पीया जहर 

जियो भारत फोन में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio Bharat phone :  वहीं जियो भारत फोन कई उल्लेखनीय फीचर्स से लैस है। यह UPI भुगतान कर सकता है जो उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित डिजिटल वित्तीय लेनदेन करने की अनुमति देता है। यह Jio के अपने ऐप्स को भी सपोर्ट करता है और इसमें एक इनबिल्ट FM रेडियो है। इसके अलावा इसमें रियर कैमरा है और यह भारत में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देता है।

यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! वंदे भारत का किराया होगा कम, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत 

क्या है प्लान की कीमत

Jio Bharat phone :  इसके अलावा 123 रुपये में 28 दिनों के लिए प्रति दिन अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 500 एमबी मोबाइल डेटा इसमें मिलेगा। इसी प्लान की कीमत सालाना 1234 रुपये है। Jio का दावा है कि ये प्लान अन्य ऑपरेटरों की तुलना में काफी बचत और काफी अधिक डेटा प्रदान करते हैं और इससे इंटरनेट का इस्तेमाल लोगों को काफी सस्ता पड़ेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers