LIC Scheme: कुछ सालों में ही लखपति बना देगी LIC की ये स्कीम, रोजाना इतने रुपए जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख, जानिए कैसे |LIC Jeevan Pragati Policy

LIC Scheme: कुछ सालों में ही लखपति बना देगी LIC की ये स्कीम, रोजाना इतने रुपए जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख, जानिए कैसे

LIC Scheme: कुछ सालों में ही लखपति बना देगी LIC की ये स्कीम, रोजाना इतने रुपए जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख LIC Jeevan Pragati Policy

Edited By :  
Modified Date: August 17, 2024 / 07:14 PM IST
,
Published Date: August 17, 2024 7:14 pm IST

LIC Jeevan Pragati Policy: एलआईसी नई-नई योजनाओं को लागू करती है और लाखों लोगों ने इन योजनाओं में निवेश करके मुनाफा कमाया है और आपको यहां बीमा योजनाएं भी मिलती हैं। एलआईसी के पास सभी वर्गों के लिए बीमा प्लान है। ऐसे ही एक प्लान के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है जीवन प्रगति पॉलिसी। इस पॉलिसी के तहत रोजाना 200 रुपये का निवेश करना होता है, जिसके बाद मैच्योरिटी पर पूरे 28 लाख रुपए मिलते हैं।

Read More: Pahale Aao Pahale Pao Scheme: मात्र इतने लाख रुपए में पूरा कर सकते हैं घर खरीदने का सपना, ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा मौका 

LIC Jeevan Pragati Policy

एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Policy) एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार प्रीमियम का भुगतान करके कई लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में आपको आकस्मिक मृत्यु लाभ भी मिलता है। इसमें आपको सुरक्षा के साथ-साथ अधिक लाभ मिलता है। समय पर भुगतान करने पर आपको मृत्यु लाभ का लाभ भी मिलता है। आपको बता दें कि यह हर 5 साल में बढ़ता रहता है। LIC पॉलिसी खरीदने के पांच साल बाद अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को 100 फीसदी रकम भी दी जाती है।

मैच्योरिटी पर मिलेगा पुरे 28 लाख रुपए

जीवन प्रगति पॉलिसी  एक नॉन लिंक्ड, सेविंग कम प्रोटेक्शन विद प्रॉफिट एंडोमेंट प्लान है। इस प्लान (LIC Jeevan Pragati Policy) को 12 साल से लेकर 45 साल तक के लोग खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको टैक्स छूट भी मिलती है। वहीं, अगर आप इस स्कीम (LIC Jeevan Pragati Policy) में रोजाना 200 रुपए निवेश करते हैं तो आपको 28 लाख रुपए मिलेंगे।

Read More: Bank Open on Rakshabandhan: नहीं अटकेंगे अधूरे काम… रक्षाबंधन के दिन भी खुले रहेंगे बैंक! केवल इन राज्यों में रहेगी छुट्टी 

जीवन प्रगति पॉलिसी कैलकुलेटर

पॉलिसी के तहत जमा होने वाले फंड का कैलकुलेशन देखें तो अगर कोई भी पॉलिसी होल्‍डर हर रोज 200 रुपये के हिसाब से इस पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Policy) में निवेश करता है तो महीने में वो 6000 रुपये का निवेश करता है। ऐसे में देखें तो साल में 72,000 रुपये जमा होंगे। अब इस स्कीम (LIC Jeevan Pragati Policy) में 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 14,40,000 रुपये का निवेश करेंगे। वहीं, सभी फायदे को जोड़ दिया जाए तो यह अमाउंट 28 लाख रुपये होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp