(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित देश की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी को रविवार को आम जनता के लिए खोले जााने के बाद यहां हर उम्र और लिंग के लोग अपनी पसंदीदा कारों और बाइक देखने के लिए पहुंचे।
मीडिया और व्यावसायिक दिनों के दो दिनों के बाद जब यह प्रमुख कार्यक्रम आम जनता के लिए खुला, तो सुबह से ही बड़ी संख्या में आगंतुक भारत मंडपम परिसर में प्रवेश करते देखे गए। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, आगंतुकों की संख्या बढ़ती गई।
यातायात जाम, सुरक्षा चौकियों पर लंबी कतारें और भीड़ भरे प्रवेश द्वार भी लोगों की भीड़ को रोक नहीं पाए, जो ओईएम द्वारा विभिन्न हॉलों में प्रदर्शित नवीनतम प्रौद्योगिकियों और मॉडलों को देखने के लिए उत्सुक थे।
हाल ही में प्रदर्शित इलेक्ट्रिक वाहनों, अवधारणाओं और नई वाहन प्रौद्योगिकियों को देखने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ-साथ पड़ोसी शहरों और कस्बों से आए आगंतुकों की भारी दिलचस्पी देखी गई।
भारी भीड़ की उम्मीद के चलते कंपनियां भी अधिक लोगों के साथ तैयार दिखीं तथा प्रदर्शन क्षेत्रों के आसपास बैरिकेडिंग भी की गई थी।
परिसर के आसपास स्थित खाने-पीने की दुकानों पर भी दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं और लोग खुले स्थानों पर भोजन का आनंद लेते रहे।
वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ तीन स्थानों पर 17-22 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
भाषा अनुराग
अनुराग