Pension can be withdrawn from any bank and branch in India

EPFO Pensioners latets news: पेंशनरों को सरकार की बड़ी सौगात.. देशभर में किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन.. नहीं पड़ेगी PPO ट्रांसफर करने की जरूरत..

Pension can be withdrawn from any bank and branch in India यह एक पेंशन योजना है। इससे पेंशनर्स को देश में किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। CPPS के तहत पेंशनर्स को बैंक बदलने या अकाउंट ट्रांसफर करने पर पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

Edited By :  
Modified Date: November 12, 2024 / 05:28 PM IST
,
Published Date: November 12, 2024 5:23 pm IST

Pension can be withdrawn from any bank and branch in India: नई दिल्ली: भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के पेंशनर्स और निजी क्षेत्र के संस्थाओं में सेवारत कर्मचारियों के लिए एक राहत की खबर आई है। Employees’ Pension Scheme (EPS) के तहत पेंशन की पात्रता रखने वाले मेंबर अब अपनी पेंशन किसी भी बैंक या उसकी शाखा से आहरित कर सकेंगे। यह नई और अनोखी सेवा अगले साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। सरकार के इस नए सेवा का लाभ देशभर के 78 लाख से अधिक कर्मचारी पेंशन योजना के पेंशधारकों को मिलेगा।

Read More: Kanguva Advance Booking Started : Kanguva ने रिलीज से पहले किया धमाका, एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही की इतनी कमाई

Pension can be withdrawn from any bank and branch in India: एक मशहूर बिजनेस वेबसाइट के मुताबिक़ इसी साल के सितंबर में केंद्रीय सरकार ने Employees’ Pension Scheme, 1995 के लिए Centralized Pension Payment System (CPPS) की मंजूरी दी थी, जिससे पेंशन धारक देश के किसी भी बैंक की शाखा से अपनी पेंशन ले सकेंगे। अक्टूबर में जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्रों में CPPS के पायलट प्रोजेक्ट के तहत 49,000 EPS पेंशनर्स को 11 करोड़ रुपये का पेंशन दिया गया था और यह प्रक्रिया जनवरी 2025 से पूरे देश में लागू होगी।

Read Also: ‘योगी बनाम प्रतियोगी छात्र’ हुआ माहौल, नौकरी भाजपा के एजेंडे में नहीं: अखिलेश

What is Centralized Pension Payment System?

क्या है CPPS?

Pension can be withdrawn from any bank and branch in India: यह एक पेंशन योजना है। इससे पेंशनर्स को देश में किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। CPPS के तहत पेंशनर्स को बैंक बदलने या अकाउंट ट्रांसफर करने पर पेंशन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पेंशनर्स इसके जरिए देश में किसी बैंक और किसी भी ब्रांच से अपनी पेंशन ले सकेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers