Paytm Insurance: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा Paytm बेंक का लाइसेंस कैंसिल करने के बाद पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। कंपनी के एमडी विजय शेखर शर्मा ने कंपनी के कामकाज में कई परिवर्तन कर दिए हैं। छटनी के जोर के बीच कंपनी नए बिजनेस में एंट्री करने का प्लान बना रही है।
दरअसल, Paytm ने संकट से उभरने के लिए इंश्योरेंस सेक्टर का चयन किया है। जानकारी मिली है कि Paytm अब बीमा वितरण पर अपना फोकस बढ़ाएगा। वहीं, अब कंपनी ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस के लिए किए गए एप्लीकेशन को विड्रॉल कर लिया है। दरअसल, वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने जनरल इंश्योरेंस में करीब 950 करोड़ रुपये निवेश करने का प्लान बनाया था। अब जब कंपनी ने यह एप्लीकेशन वापस ले ली है तो उसके 950 करोड़ रुपये बच गए। इस रकम को PGIL में निवेश किया जाएगा।
PGIL का कहना है कि इस फैसले के बाद वह जनरल इंश्योरेंस के लिए केवल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर काम करती रहेगी। यानी PGIL पेटीएम कस्टमर्स, छोटे मरचेंट्स, छोटे व मध्यम बिजनेस को इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूट करने पर ध्यान फोकस करेगी। कंपनी ने कहा कि अब जनरल इंश्योरेंस के बजाए लाइफ, हेल्थ, व्हीक्ल्स, दुकान और गैजेट जैसे छोटे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस बढ़ाने का फैसला किया है।