Paytm Wallet Service Close: पेटीएम वॉलेज यूजर्स के लिए बुरी खबर, फटाफट करवा लें ये काम, वरना.. अगले महीने बंद हो जाएगा अकाउंट

Paytm Wallet Service Close: पेटीएम वॉलेज यूजर्स के लिए बुरी खबर, फटाफट करवा लें ये काम, वरना.. अगले महीने बंद हो जाएगा अकाउंट

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 01:35 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 01:39 PM IST

Paytm Wallet Service Close: पेटीएम वॉलेज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है। बता दें कि प‍िछले द‍िनों RBI ने केवाईसी न‍ियमों का पालन नहीं करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। वहीं, अब पेटीएम बैंक की तरफ से कुछ पेटीएम वॉलेट को बंद करने की बात भी कही जा रही है। कहा जा रहा है कि Paytm की इस घोषणा से  हजारों कस्‍टमर पर असर पड़ सकता है।

Read More: Upcoming Bikes in India: भारत की सड़कों पर धूम मचाने आ रही ये तीन धांसू बाइक, यहां देखें फीचर्स

बंद हो जाएंगे ऐसे वॉलेट 

Paytm की ओर से कहा गया है क‍ि जीरो बैलेंस और एक साल से ज्‍यादा समय से क‍िसी तरह का लेनदेन नहीं करने वाले वॉलेट 20 जुलाई, 2024 को बंद कर दिए जाएंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इनएक्‍ट‍िव पेटीएम वॉलेट यूजर्स को वॉलेट बंद क‍िये जाने से 30 दिन पहले नोटिस जारी क‍िया जाएगा।

बैलेंस को बिना परेशानी यूज कर सकते हैं यूजर

बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में RBI ने PPBL को नए डिपॉजिट स्वीकार करने या क्रेडिट लेन-देन की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। बैंक की से यह स्पस्ट किया गया कि आप अपने वॉलेट के बैलेंस को बिना किसी परेशानी के यूज कर सकते हैं या फ‍िर निकाल भी सकते हैं। Paytm के इन निर्देश के बाद आपके अकाउंट या वॉलेट में जमा पैसे की सेफ्टी किसी तरह से प्रभावित नहीं होगी।

Read More: Sexy Video: इस हसीना की बोल्डनेस देख मचल उठेगा आपका भी दिल, सोशल मीडिया पर आग लगा रहा एक्ट्रेस का ये सेक्सी वीडियो

पेटीएम ने ग्राहकों को दि ये सलाह

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से ग्राहकों को सलाह दी गई क‍ि वे अपने इनएक्‍ट‍िव अकाउंट और वॉलेट को एक्‍ट‍िव करा लें या बंद करा दें. अंत‍िम त‍िथ‍ि तक ऐसा नहीं करने पर अकाउंट और वॉलेट को ऑटोमेट‍िक बंद कर द‍िया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp