Paytm Wallet Service Close: पेटीएम वॉलेज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है। बता दें कि पिछले दिनों RBI ने केवाईसी नियमों का पालन नहीं करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। वहीं, अब पेटीएम बैंक की तरफ से कुछ पेटीएम वॉलेट को बंद करने की बात भी कही जा रही है। कहा जा रहा है कि Paytm की इस घोषणा से हजारों कस्टमर पर असर पड़ सकता है।
बंद हो जाएंगे ऐसे वॉलेट
Paytm की ओर से कहा गया है कि जीरो बैलेंस और एक साल से ज्यादा समय से किसी तरह का लेनदेन नहीं करने वाले वॉलेट 20 जुलाई, 2024 को बंद कर दिए जाएंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इनएक्टिव पेटीएम वॉलेट यूजर्स को वॉलेट बंद किये जाने से 30 दिन पहले नोटिस जारी किया जाएगा।
बैलेंस को बिना परेशानी यूज कर सकते हैं यूजर
बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में RBI ने PPBL को नए डिपॉजिट स्वीकार करने या क्रेडिट लेन-देन की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। बैंक की से यह स्पस्ट किया गया कि आप अपने वॉलेट के बैलेंस को बिना किसी परेशानी के यूज कर सकते हैं या फिर निकाल भी सकते हैं। Paytm के इन निर्देश के बाद आपके अकाउंट या वॉलेट में जमा पैसे की सेफ्टी किसी तरह से प्रभावित नहीं होगी।
पेटीएम ने ग्राहकों को दि ये सलाह
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से ग्राहकों को सलाह दी गई कि वे अपने इनएक्टिव अकाउंट और वॉलेट को एक्टिव करा लें या बंद करा दें. अंतिम तिथि तक ऐसा नहीं करने पर अकाउंट और वॉलेट को ऑटोमेटिक बंद कर दिया जाएगा।
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
16 hours agoअमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय…
18 hours ago