पेटीएम का शेयर कारोबार के दौरान नौ प्रतिशत टूटा, मामूली सुधार के साथ बंद |

पेटीएम का शेयर कारोबार के दौरान नौ प्रतिशत टूटा, मामूली सुधार के साथ बंद

पेटीएम का शेयर कारोबार के दौरान नौ प्रतिशत टूटा, मामूली सुधार के साथ बंद

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 08:41 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 8:41 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि पेटीएम और अन्य इकाइयां क्रिप्टो घोटाले की जांच का सामना कर रहे हैं। उसके बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है।

हालांकि, कंपनी ने इन खबरों को ‘तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक’ बताया है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.85 प्रतिशत टूटकर 807.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8.84 प्रतिशत गिरकर 773.90 रुपये पर आ गया था।

एनएसई पर यह 4.90 प्रतिशत गिरकर 807.45 रुपये पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 8.95 प्रतिशत गिरकर 773.05 रुपये पर आ गया था।

इससे पहले दिन में, बीएसई ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड से इस खबर के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा था कि पेटीएम और अन्य कंपनियां क्रिप्टो घोटाले की जांच का सामना कर रही हैं और ईडी ने 500 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं।

कंपनी ने कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि हमें मीडिया खबरों में उल्लिखित मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से ऐसा कोई नया नोटिस, सूचना या प्रश्न प्राप्त नहीं हुआ है।”

कंपनी ने शेयर बाजार से कहा, “प्रकाशित जानकारी तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है और इस समाचार लेख के प्रकाशन से पहले हमें मीडिया से कोई प्रश्न प्राप्त नहीं हुआ था।”

भाषा

अनुराग रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers