Paytm Payment: अब बिना पिन के पेमेंट कर पाएंगे पेटीएम यूजर्स, जानिए कैसे

Paytm Payment: अब बिना पिन के पेमेंट कर पाएंगे पेटीएम यूजर्स, जानिए कैसे Paytm UPI Lite, Paytm users will be able to make payment without PIN

  •  
  • Publish Date - May 13, 2024 / 07:13 PM IST,
    Updated On - May 13, 2024 / 07:14 PM IST

Paytm Payment: अगर आप पेटीएम यूजर है या आगे चलकर पेटीएम का उपयोग करने वाले हैं तो आपके लिए बड़े काम की खबर है। अभी तक आपने देखा होगा की जब भी कोई UPI पेमेंट करते हैं तो उसके लिए स्कैन करने के बाद पिन डालना होता है, लेकिन पेटीएम में अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, पेटीएम ने यूजर्स का काम आसान करने के लिए पिन वालें सिस्टम को हटाने का फैसला लिया है। अब यूजर्स बिना पिन के पेमेंट कर सकेंगे।

Read more: Post Office Scheme New Rules: पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने वालों के लिए बड़ा अपडेट, फटाफट करवा लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान 

कम होगी पेमेंट फेल होने की संभावना 

Payment ने 13 मई को प्रेस रिलिज कर बताया की इसके जरिए पेमेंट फेल होने की संभावना कम हो जाती है। इस वॉलेट में आप 2000 रुपये दिन में दो बार जोड़ सकते है। यह सर्विस छोटे पेमेंट के लिए काफी फायेदेमंद रहेगा। ग्रोसरीज, पार्किंग पेमेंट व कई अन्य छोटे-छोटे पेमेंट्स के लिए यूपीआई लाइट वॉलेट काफी शानदार ऑपशन हो सकता है।

कैसे कर पाएंगे बिना पिन के पेमेंट

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप पर जाएं और होमपेज पर UPI Lite Activate’ आइकन पर क्लिक करें।
  • अब वह बैंक खाता चुनें जिसे आप UPI लाइट के साथ उपयोग करना चाहते हैं।
  • इसके बाद पेमेंट शुरू करने के लिए वह अमाउन्ट दर्ज करें जिसे आप UPI Lite में जोड़ना चाहते हैं।
  • अब अपना UPI Lite अकाउंट बनाने के लिए MPIN को रजिस्टर करें।

Read more: Panchayat 3: पंचायत 3 में नजर नहीं आएंगे जीतू भैया? फुलेरा गांव में नए सचिव के लिए निकली वैकेंसी, भड़क उठे फैंस .

नॉर्मल यूपीआई पेमेंट जैसा कर सकते इस्तेमाल

बता दें कि आप नॉर्मल यूपीआई पेमेंट ऐप की तरह ही आप UPI Lite वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते है जो किसी भी मर्चन्ट के साथ पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करेगा। Payment ने बताया कि UPI Lite वॉलेट का इस्तेमाल करके एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक के मदद से किसी भी UPI QR Code को स्कैन करके पेमेंट कर सकते है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो