Announcement of giving 11-11 lakhs to 20 players who missed out on winn

ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाले 20 खिलाड़ियों को 11-11 लाख देने का ऐलान

ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाले 20 खिलाड़ियों में प्रत्येक को 11 लाख रुपये देगी मैनकाइंड फार्मा Announcement of giving 11-11 lakhs to 20 players who missed out on winning medals in Olympics

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: August 11, 2021 8:57 pm IST

tokyo olympic नई दिल्ली 11 अगस्त (भाषा) दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने बुधवार को कहा कि वह तोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से पदक पाने में पीछे रह गये 20 भारतीय खिलाड़ियों में प्रत्येक को 11 लाख रुपये की राशि देगी।

पढ़ें- इस सरकार ने स्कूलों में रोजाना कम से कम 10 हजार कोरोना टेस्ट के दिए आदेश, 26 छात्र निकले थे संक्रमित 

tokyo olympic कंपनी ने कहा कि इन खिलाड़ियों को यह राशि उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को प्रोत्साहित करने की लिए दी जायेगी।

पढ़ें- अमिताभ ही होस्ट करेंगे ‘केबीसी’, कब और कितने बजे आएगा शो, जानिए

मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी खिलाड़ियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझती है और उनकी भावना की सराहना करने के लिए आगे आई है।’’

पढ़ें- 15 अगस्त को बीजेपी कार्यकर्ता हर वार्ड में करेंगे झंडावंदन, सुबह 11 बजे करेंगे राष्ट्रगान का गायन, 17 को निकालेंगे लालटेन यात्रा 

कंपनी ने कहा कि महिला हॉकी टीम की सभी 16 खिलाड़ियों समेत, मुक्केबाज सतीश कुमार, पहलवान दीपक पुनिया, निशानेबाज सौरभ चौधरी और गोल्फर अदीति आशिक को 11-11 लाख रुपये दिए जायेंगे।

पढ़ें- भारत को ‘एम्बर’ सूची में डालने की मांग.. पाकिस्तान ने ब्रिटेन को लिखा पत्र

मैनकाइंड फार्मा के उप- चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि हर खेल में जीत नहीं बल्कि प्रयास मायने रखते हैं। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है।’’ उन्होंने कहा ये खिलाड़ी बेशक पदक नहीं पा सके लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से हर किसी का दिल जीता है।

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)