पटेल इंजीनियरिंग को सिक्किम में एनएचपीसी से 240 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजना का मिला ठेका

पटेल इंजीनियरिंग को सिक्किम में एनएचपीसी से 240 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजना का मिला ठेका

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 02:39 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 02:39 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) पटेल इंजीनियरिंग को सिक्किम में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी से एक जलविद्युत परियोजना के लिए 240 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, यह परियेाजना 18 महीने की समय सीमा के भीतर पूरी की जाएगी।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ एनएचपीसी लिमिटेड ने सिक्किम के तीस्ता-V पावर स्टेशन के लिए ‘डायवर्जन टनल’ को ‘टनल स्पिलवे’ व्यवस्था में बदलने से संबंधित कार्यों (सिविल तथा हाइड्रो मैकेनिकल) के लिए 240.02 करोड़ रुपये का ठेका पटेल इंजीनियरिंग को दिया है।’’

पटेल इंजीनियरिंग की सिंचाई, सुरंगों और जलविद्युत व बांध परियोजनाओं के लिए भूमिगत कार्यों में मजबूत उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका