पटेल इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही में मुनाफा 95.05 प्रतिशत बढ़कर 73.44 करोड़ रुपये |

पटेल इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही में मुनाफा 95.05 प्रतिशत बढ़कर 73.44 करोड़ रुपये

पटेल इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही में मुनाफा 95.05 प्रतिशत बढ़कर 73.44 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 03:02 PM IST, Published Date : November 13, 2024/3:02 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 95.05 प्रतिशत बढ़कर 73.44 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 37.65 करोड़ रुपये रहा था।

पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,230.98 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,046 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की प्रबंध निदेशक कविता शिरवाइकर ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन निरंतर वृद्धि तथा परिचालन दक्षता को दर्शाता है, जिसमें राजस्व में 14.98 प्रतिशत की वृद्धि और लाभप्रदता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई..’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)