आइजोल, 23 जनवरी (भाषा) खाद्य उत्पाद कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड मिजोरम में एक पाम ऑयल मिल स्थापित करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को आइजोल में मुख्यमंत्री लालदुहोमा से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि यह मिल दक्षिण मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले के लियाफा में स्थापित की जाएगी और कंपनी को उम्मीद है कि यह परियोजना एक साल में पूरी हो जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि सेरछिप, लुंगलेई, लॉन्गतलाई और सियाहा जिलों के किसानों से पाम ऑयल खरीदा जाएगा।
भाषा योगेश रमण
रमण