धन कमाने की चाहत से अधिक काम करने के जुनून ने जेप्टो को सफलता दिलाई: संस्थापक पालिचा

धन कमाने की चाहत से अधिक काम करने के जुनून ने जेप्टो को सफलता दिलाई: संस्थापक पालिचा

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 04:59 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) जेप्टो के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित पालिचा ने सोमवार को कहा कि महज धन कमाने की चाहत नहीं बल्कि परिवर्तनकारी कंपनी बनाने का जुनून जेप्टो की सफलता का कारण बना।

जेप्टा का बाजार मूल्यांकन पांच अरब अमेरिकी डॉलर है।

‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में 22 वर्षीय उद्यमी ने कहा कि सप्ताह में 80-100 घंटे काम करने के बावजूद जेप्टो का दल वित्तीय लाभ से नहीं, बल्कि उनके द्वारा बनाए जा रहे मंच के प्रति उत्साह से प्रेरित है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम जो (मंच) बना रहे हैं, उससे हमें प्यार है। हम दिन-रात काम करते हैं, हम जो बना रहे हैं, उसके बारे में हम वास्तव में बेहद उत्साहित हैं। यह वास्तव में पैसे या व्यक्तिगत संपत्ति के बारे में नहीं है…हम स्पष्ट रूप से सप्ताह में 80-100 घंटे काम करते हैं..’’

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले पालिचा ने कहा, ‘‘ एक निश्चित पड़ाव पर पैसा महत्वहीन हो जाता है।’’

उन्होंने कहा कि जहां कई वैश्विक इंटरनेट कंपनियों का मूल्यांकन अरबों डॉलर तक पहुंच गया है, वहीं भारत में अब भी ऐसे परिणाम आना बाकी हैं।

पालिचा ने साथ ही कहा कि ‘क्विक-कॉमर्स यूनिकॉर्न’ अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी खोज कार्यक्षमताओं तथा ग्राहक सेवा में कृत्रिम मेधा (एआई) को एकीकृत करने पर काम कर रही है।

भाषा निहारिका अजय

अजय