कंपनियों के साथ भागीदारी, मूल्य सृजन को लेकर झुनझुनवाला की रणनीति जारी रखेंगे: रेअर एंटरप्राइजेज

कंपनियों के साथ भागीदारी, मूल्य सृजन को लेकर झुनझुनवाला की रणनीति जारी रखेंगे: रेअर एंटरप्राइजेज

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 10:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) रेअर एंटरप्राइजेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उत्पल सेठ ने मंगलवार को कहा कि राकेश झुनझुनवाला की कंपनी अन्य फर्मों के साथ भागीदारी और मूल्य सृजित करने की उनकी रणनीति को जारी रखेगी।

जाने-माने निवेशक के निधन के बाद बीएसई में मंगलवार को आयोजित शोक सभा में सेठ ने झुनझुनवाला को दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि दो दशक से अधिक समय तक उनके साथ काम करना गर्व की बात है।

झुनझुनवाला का किडनी से जुड़ी बीमारी के कारण रविवार को तड़के निधन हो गया। वह 62 साल के थे।

एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार में आयोजित बैठक में सेठ ने कहा, ‘‘हमने उनसे (झुनझुनवाला) निवेश करने, लोगों को आंकने, गलतियां करने और गलतियों को सुधारने के बारे में बहुत कुछ सीखा है।’’

सेठ ने कहा कि झुनझुनवाला सूझबूझ के साथ काम करते थे और उनकी जो दूरदृष्टि थी, उसका कोई जोड़ नहीं था। ‘कंपाउडिंग’ के महत्व को उन्होंने ही समझाया।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जो सिखाया है, वह हमेशा दिल में रहेगा। हम हम साझीदारी और मूल्य निर्माण के क्रम को जारी रखेंगे…।’’

झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा के नाम के पहले दो-दो अक्षरों को मिलाकर कंपनी का नाम रखा गया।

शोक सभा में अन्य लोगों ने भी झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाषा रमण अजय

अजय