संसदीय समिति बीमा क्षेत्र के लोक उपक्रमों, सौर निगमों के प्रदर्शन की जांच करेगी

संसदीय समिति बीमा क्षेत्र के लोक उपक्रमों, सौर निगमों के प्रदर्शन की जांच करेगी

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 08:59 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के खातों की जांच करने के लिए अधिकृत संसद की एक समिति बीमा क्षेत्र के पीएसयू और सौर ऊर्जा निगमों के प्रदर्शन की जांच करेगी।

सार्वजनिक उपक्रमों की समिति (सीओपीयू) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएसएफडीसी) के प्रदर्शन की जांच भी करेगी।

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अध्यक्षता वाली समिति सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) के प्रदर्शन का भी मूल्यांकन करेगी।

नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर सरकार के जोर के बीच संसदीय समिति सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेबी) का मूल्यांकन करेगी।

समिति समय-समय पर जांच के लिए ऐसे पीएसयू या विषयों का चयन करती है, जिन्हें वह उचित समझती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण