पारले बिस्कुट का बीते वित्त वर्ष का मुनाफा दोगुना होकर 1,607 करोड़ रुपये हुआ

पारले बिस्कुट का बीते वित्त वर्ष का मुनाफा दोगुना होकर 1,607 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 08:08 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) पारले बिस्कुट का बीते वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा दोगुना होकर 1,606.95 करोड़ रुपये तथा परिचालन आय दो प्रतिशत बढ़कर 14,349.4 करोड़ रुपये हो गयी।

कारोबार असूचना मंच टॉफलर के जरिये हासिल किए गए वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 5.31 प्रतिशत बढ़कर 15,085.76 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें अन्य आय का भी योगदान है।

पारले प्रोडक्ट्स की सहायक कंपनी पारले बिस्कुट ने 2022-23 में 743.66 करोड़ रुपये का एकल लाभ और उत्पादों की बिक्री से 14,068.80 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय