नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) परमेसु बायोटेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष बृहस्पतिवार को दाखिल दस्तावेज के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 520 करोड़ रुपये के नए शेयर और 80 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा।
नए निर्गम से प्राप्त 330 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मध्य प्रदेश में 1,200 टीपीडी (टन प्रतिदिन) का नया संयंत्र स्थापित करने, 85 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा निहारिका
निहारिका
निहारिका