पनगढ़िया ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

पनगढ़िया ने सिक्किम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 01:01 PM IST

गंगटोक, 20 जनवरी (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया और उनके दल ने सोमवार को गंगटोक स्थित राज्य सचिवालय में मुलाकात की।

पनगढ़िया और उनके सहयोगी विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श के लिए पांच दिवसीय दौरे पर रविवार को सिक्किम पहुंचे थे।

तमांग ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी, ‘‘ आज सुबह, मुझे 16वें वित्त आयोग के माननीय चेयरमैन प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया तथा आयोग के सम्मानित सदस्यों व प्रतिष्ठित अधिकारियों से अपने कार्यालय ताशीलिंग सचिवालय में मिलने का मौका मिला।’’

अधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान वित्त आयोग के सदस्य सरकारी अधिकारियों, स्थानीय निकायों, व्यापार एवं उद्योग निकायों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।

वित्त आयोग का गठन राष्ट्रपति द्वारा मुख्य रूप से केंद्र तथा राज्यों के बीच कर राजस्व के वितरण पर अपनी सिफारिशें देने के लिए किया जाता है।

अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व वाला 16वां वित्त आयोग 31 अक्टूबर तक अपनी सिफारिशें पेश करेगा।

भाषा निहारिका

निहारिका