पैनेसिया बायोटेक और सनोफी ने पेटेंट उल्लंघन मामले का किया निपटारा

पैनेसिया बायोटेक और सनोफी ने पेटेंट उल्लंघन मामले का किया निपटारा

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 01:34 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 01:34 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) पैनेसिया बायोटेक ने पूरी तरह से तरल ‘हेक्सावेलेंट’ टीके ‘ईजीसिक्स’ के पेटेंट उल्लंघन मुकदमे को लेकर सनोफी हेल्थकेयर इंडिया के साथ समझौता कर लिया है।

पैनेसिया बायोटेक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, निपटान समझौते की शर्तों के तहत सनोफी ने सहमति व्यक्त की है कि वह भारत में वर्तमान में अपने पूर्ण तरल ‘हेक्सावेलेंट’ टीके ‘शान6’ को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से व्यावसायिक रूप से पेश नहीं करेगी।

कंपनी सूचना के अनुसार, सनोफी भारतीय पेटेंट कार्यालय के समक्ष ‘हेक्सावेलेंट’ टीके पर पैनेसिया बायोटेक के पेटेंट ‘आईएन272351’ के खिलाफ दायर संशोधन आवेदन के खिलाफ विरोध भी वापस लेगी।

पैनेसिया बायोटेक ने मई 2021 में दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष मुकदमा दायर किया था, जिसमें उसने सनोफी हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सनोफी) को पूरी तरह से तरल ‘हेक्सावलेंट’ टीके के विपणन से रोकने का अनुरोध किया था। याचिका में दावा किया गया था कि टीका पेश किए जाने पर वह कंपनी के डबल्यूपी-आईपीवी (संपूर्ण-कोशिका पर्टुसिस-निष्क्रिय पोलियो वैक्सीन) आधारित पूरी तरह से तरल ‘हेक्सावलेंट’ टीके ‘ईजीसिक्स’ के पेटेंट का उल्लंघन करेगा।

भाषा निहारिका

निहारिका