सरकार की सख्ती से पाकिस्तान के व्यापार घाटे में 43 प्रतिशत की गिरावट

सरकार की सख्ती से पाकिस्तान के व्यापार घाटे में 43 प्रतिशत की गिरावट

  •  
  • Publish Date - July 5, 2023 / 04:06 PM IST,
    Updated On - July 5, 2023 / 04:06 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, पांच जुलाई (भाषा) नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने व्यापार घाटे को 43 प्रतिशत कम करने में कामयाबी हासिल की है। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, जून में समाप्त वित्त वर्ष में व्यापार घाटा एक साल पहले की तुलना में 43 प्रतिशत घटकर 27.55 अरब डॉलर पर आ गया। वित्त वर्ष 2021-22 में पाकिस्तान का व्यापार घाटा बढ़कर 48.35 अरब डॉलर हो गया था।

व्यापार घाटे में बड़ी गिरावट का श्रेय आयात में कटौती के सरकारी प्रयासों को दिया गया है। रिपोर्ट कहती है कि विदेशी मुद्रा भंडार की भारी किल्लत का सामना कर रहे पाकिस्तान ने आयात बोझ कम करके व्यापार घाटे को कम किया है।

हालांकि, आयात कम करने का असर पाकिस्तान की आर्थिक गतिविधियों पर पड़ा है और इसकी वार्षिक वृद्धि दर घटकर सिर्फ 0.3 प्रतिशत हो गई जबकि एक साल पहले इसकी वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही थी। वृद्धि दर में आई गिरावट में पिछले साल आई भीषण बाढ़ की भी बड़ी भूमिका रही है।

पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में आयात 31 प्रतिशत घटकर 55.29 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले यह 80.13 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय