पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने माना, बजट में लगाए गए नए करों से लोगों में तनाव

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने माना, बजट में लगाए गए नए करों से लोगों में तनाव

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 07:27 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 07:27 PM IST

इस्लामाबाद, 30 जून (भाषा) पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने रविवार को स्वीकार किया कि बजट में लगाए गए नए करों के कारण लोग तनाव में हैं। उनके राजस्व उपायों की लगभग सभी ने आलोचना की थी।

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने संविधान के अनुच्छेद 75 के तहत प्रधानमंत्री की सलाह पर वित्त विधेयक 2024 को अपनी मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रपति सचिवालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह विधेयक एक जुलाई से प्रभावी होगा।

नेशनल असेंबली ने 28 जून को कुछ संशोधनों के साथ बजट को पारित कर दिया था, लेकिन सकल राजस्व प्राप्तियों के लक्ष्य को अपरिवर्तित रखा।

औरंगजेब ने संवाददाताओं से कहा कि वह समझते हैं कि वेतनभोगी वर्ग को खासतौर से नए करों के कारण वित्तीय तनाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने संभव होने पर वेतनभोगी वर्ग को राहत देने का वादा किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय