ब्याज दरों में कटौती के बावजूद पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार सुस्त : रिपोर्ट

ब्याज दरों में कटौती के बावजूद पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार सुस्त : रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 02:25 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 02:25 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, दो फरवरी (भाषा) पाकिस्तान चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में आर्थिक वृद्धि को गति नहीं दे सका है, जबकि इस दौरान केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में 10 प्रतिशत की भारी कटौती की थी। एक मीडिया रिपोर्ट ने यह जानकारी दी गई है।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 27 जनवरी को की गई नवीनतम कटौती में ब्याज दर को एक प्रतिशत घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है, जो पिछले साल जून के 22 प्रतिशत से 10 प्रतिशत कम है। उम्मीद थी कि इस निर्णय से मुद्रा आपूर्ति और वृद्धि को गति देने में मदद मिलेगी।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्याज दर में भारी गिरावट के बावजूद चालू वित्त वर्ष (जुलाई-जून) के पहले सात महीनों के दौरान मौद्रिक विस्तार नकारात्मक रहा। इसमें कहा गया है कि ब्याज दरों में लगातार गिरावट के कारण बैंकों से निजी क्षेत्र और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (एनबीएफआई) की ओर भारी मात्रा में नकदी का प्रवाह हुआ।

इसमें कहा गया, “फिर भी, यह आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित नहीं कर सका है।”

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में निजी क्षेत्र और एनबीएफआई को बैंक अग्रिम में तेजी से वृद्धि हुई।

भाषा अनुराग अजय

अजय