पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर को दो प्रतिशत घटाकर 13 प्रतिशत किया

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर को दो प्रतिशत घटाकर 13 प्रतिशत किया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 06:00 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 16 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने सोमवार को प्रमुख नीतिगत दर में दो प्रतिशत की कटौती कर इसे 15 प्रतिशत से घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया।

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने प्रमुख ब्याज दर में दो प्रतिशत की कटौती कर इसे 13 प्रतिशत करने का फैसला किया है, जो 17 दिसंबर, 2024 से प्रभावी होगी।

एसबीपी ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति में लगातार गिरावट के साथ ही नवंबर, 2023 में गैस शुल्क में वृद्धि के असर को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने से इस फैसले को लेने में मदद मिली।

एसबीपी ने हालांकि कहा कि मुख्य मुद्रास्फीति 9.7 प्रतिशत स्थिर है, जबकि उपभोक्ताओं और व्यवसायों की मुद्रास्फीति अस्थिर बनी हुई हैं।

समिति ने यह भी कहा कि वैश्विक कीमतें आमतौर पर अनुकूल बनी हुई हैं, जिसका घरेलू मुद्रास्फीति और आयात बिल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय