पाकिस्तान को तीन साल में तेल, गैस खोज क्षेत्र में पांच अरब डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद : शरीफ

पाकिस्तान को तीन साल में तेल, गैस खोज क्षेत्र में पांच अरब डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद : शरीफ

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 01:58 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 01:58 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात जुलाई (भाषा) पाकिस्तान को अगले तीन साल में पेट्रोलियम और गैस भंडार की खोज और विकास के लिए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से पांच अरब डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद है। इससे नकदी संकट से जूझ रहे देश को बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी और ईंधन की ऊंची कीमतों की मार झेल रहे आम आदमी को राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में तेल एवं गैस खोज और उत्पादन क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को हुई बैठक में यह घोषणा की गई।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ के अनुसार, बैठक में बताया गया कि तीन साल के दौरान पाकिस्तान में पेट्रोलियम और गैस की खोज के लिए पांच अरब डॉलर के निवेश से लगभग 240 स्थानों पर खुदाई की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में पाकिस्तान का घरेलू उत्पादन 70,998 बैरल और 3,131 एमएमएससीएफडी (मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट) गैस प्रतिदिन है।

प्रधानमंत्री ने पेट्रोलियम और गैस खोज एवं उत्पादन कंपनियों को भी अपतटीय भंडार खोजने के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान में स्थानीय स्तर पर तेल और गैस भंडार की खोज हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तेल और गैस आयात करने के लिए हर साल अरबों डॉलर खर्च करता है।

शरीफ ने बैठक में कहा, “स्थानीय भंडार से उत्पादन से पाकिस्तान को बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी और ईंधन एवं गैस आम आदमी के लिए सस्ती हो जाएगी।”

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

वर्तमान में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 265.61 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल की कीमत 277.45 रुपये प्रति लीटर और ‘लाइट-स्पीड’ डीजल की कीमत 166.86 रुपये प्रति लीटर है।

भाषा अनुराग अजय

अजय