वेतन, जीएसटी चुकाया, 10 महीने का बकाया पीएफ भी जमा किया: स्पाइसजेट

वेतन, जीएसटी चुकाया, 10 महीने का बकाया पीएफ भी जमा किया: स्पाइसजेट

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) संकटग्रस्त स्पाइसजेट ने सभी लंबित वेतन और जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने भविष्य निधि (पीएफ) का 10 महीने का बकाया भी जमा कर दिया है।

कंपनी ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

एयरलाइन ने 23 सितंबर को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के आधार पर शेयर जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि नए कोष जुटाने के पहले सप्ताह के भीतर, कंपनी ने सभी लंबित वेतन और जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है और पीएफ के 10 महीने के बकाया जमा करके महत्वपूर्ण प्रगति की है।

उन्होंने बयान में कहा कि अन्य बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

इसके अलावा, एयरलाइन ने विभिन्न विमान पट्टादाताओं के साथ समझौता कर लिया है।

स्पाइसजेट को वित्तीय समस्याओं और कानूनी परेशानियों सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के बेड़े में विमानों की संख्या भी कम हो गई है।

स्पाइसजेट का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 4.25 प्रतिशत गिरकर 62.79 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग रमण

रमण