ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज की ‘संडे’ ब्रांड के तहत 25 नए होटल खोलने की योजना

ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज की ‘संडे’ ब्रांड के तहत 25 नए होटल खोलने की योजना

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 01:49 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 01:49 PM IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने मंगलवार को कहा कि उसकी योजना चालू वित्त वर्ष 2024-25 में ‘संडे’ ब्रांड के तहत 25 नए होटल खोलकर अपने प्रीमियम खंड का विस्तार करने की है।

‘संडे होटल्स’ सॉफ्टबैंक समूह और ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

ओरावेल स्टेज प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार, कंपनी गुड़गांव, मानेसर और कॉर्बेट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 25 प्रीमियम ‘संडे होटल्स’शुरू करने की योजना बना रही है।

कंपनी के व्यवसाय प्रमुख आदित्य शर्मा ने कहा, ‘‘गुड़गांव से शुरुआत करके महानगरों में विस्तार करना ‘संडे होटल्स’ के लिए एक स्वाभाविक प्रगति है। हम अपना विस्तार जारी रखेंगे और अपने मेहमानों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करेंगे।’’

वर्तमान में जयपुर, वडोदरा और चंडीगढ़ में तीन ‘संडे होटल्स’ हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका