ओयो यूरोप में आगे भी निवेश करेगी : रितेश अग्रवाल

ओयो यूरोप में आगे भी निवेश करेगी : रितेश अग्रवाल

ओयो यूरोप में आगे भी निवेश करेगी : रितेश अग्रवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: December 10, 2020 3:44 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो के संस्थापक और समूह मुख्य कार्याधिकारी रितेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी यूरोप में पहले ही 35 से 40 करोड़ यूरो का निवेश कर चुकी है। आने वाले समय में भी वह इस निवेश को जारी रखेगी।

उन्होंने कहा कि आगामी निवेश मुख्य तौर पर डेटा विज्ञान और कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) आधारित बौद्धिक संपदा अधिकार पर किया जाएगा। साथ ही कारोबार को बढ़ाने के लिए विलय और अधिग्रहण पर भी ध्यान दिया जाएगा।

अग्रवाल भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की नीदरलैंड स्थित शाखा और भारतीय डच वित्तीय गलियारा (आईडीएफसी) द्वारा आयोजित ‘इंडिया सिंपोजियम 2020’ को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि आने वाले समय में भारत में मौजूद नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन की क्षमता और यूरोप में गहरे अनुभव की समझ हमारे लिए और दोनों देशों के लिए निवेश का अच्छा अवसर है।’’

कोविड-19 महामारी के कारोबार पर पड़े असर के बारे में अग्रवाल ने कहा कि महामारी ने होटल कारोबार पर बुरा असर डाला है लेकिन यूरोप ऐसा बाजार है जिसने इस संकट से विशेषकर गर्मियों के मौसम में इससे बाहर आने में ओयो की मदद की है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में