जयपुर, 11 दिसंबर (भाषा) यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो राजस्थान में हर दो-तीन दिन में अपने मंच से एक नया होटल जोड़ रही है और उसकी योजना अपने विदेशी कारोबार को समर्थन देने के लिए राज्य में एक कार्यालय खोलने की भी है।
‘राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन’ में ओयो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि समूचे भारत में हर रोज करीब एक लाख ग्राहक उसके मंच के जरिये होटल बुक करते हैं और विदेशों में भी करीब इतनी ही संख्या में ग्राहक उनके होटल में रुकते हैं।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हम हर दो-तीन दिन में एक नया होटल जोड़ रहे हैं। हमें विदेशों से काफी कारोबार मिल रहा है। हम राजस्थान में विदेशी कारोबार के कामकाज को समर्थन देने वाला एक कार्यालय स्थापित कर रहे हैं, क्योंकि हमें प्रौद्योगिकी, वित्त आदि के लिए अच्छी प्रतिभाएं मिल रही हैं।’’
उन्होंने कहा कि सर्दियों में पर्यटन कारोबार पिछले 10 वर्षों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद से लोग अपने जीवन का आनंद लेना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ होटल उद्योग तब से सालाना आधार पर 100 प्रतिशत की वृद्धि देख रहा है।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय