एनपीएस वात्सल्य से पहले दिन जुड़े 9,700 से अधिक नाबालिग अंशधारक

एनपीएस वात्सल्य से पहले दिन जुड़े 9,700 से अधिक नाबालिग अंशधारक

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 09:58 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 09:58 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरूआत के पहले दिन लगभग 9,700 नाबालिग अंशधारक इससे जुड़े। योजना की शुरूआत इसी सप्ताह हुई है।

पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा विनियमित यह योजना माता-पिता और अभिभावकों को ब्याज पर ब्याज की शक्ति का उपयोग करके अपने बच्चों की सेवानिवृत्ति के लिए जल्दी बचत शुरू करने का अवसर प्रदान करती है। यह भारत के उभरते पेंशन परिदृश्य में मील का पत्थर है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर को आधिकारिक तौर पर एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। इसकी घोषणा 2024-25 के केंद्रीय बजट में की गयी थी।

पीएफआरडीए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पेशकश के पहले दिन एनपीएस वात्सल्य को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। विभिन्न पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) और ई-एनपीएस पोर्टल के माध्यम से 9,705 नाबालिग अंशधारक इस योजना से जुड़े।

इसमें से 2,197 खाते ई-एनपीएस पोर्टल के माध्यम से खोले गए।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

रमण