इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम हैं 82 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण युवा: सरकारी सर्वेक्षण

इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम हैं 82 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण युवा: सरकारी सर्वेक्षण

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 25 वर्ष की आयु के 82 प्रतिशत से अधिक युवा इंटरनेट का उपयोग करने में सक्षम हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा लगभग 92 प्रतिशत है। एक सरकारी सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई।

सर्वेक्षण के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में 15-24 वर्ष की आयु के 95.7 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 97 प्रतिशत है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को जुलाई, 2022 से जून, 2023 तक किए गए एक व्यापक वार्षिक मॉड्यूलर सर्वेक्षण (सीएएमएस) के प्रमुख निष्कर्ष जारी किए। यह राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) के 79वें दौर का हिस्सा है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ”ग्रामीण क्षेत्रों के 15-24 वर्ष की आयु के 82.1 प्रतिशत युवा इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 91.8 प्रतिशत है।”

सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पता चलता है कि 15-24 वर्ष की आयु के 78.4 प्रतिशत युवा फाइलों को जोड़कर संदेश भेज सकते हैं, जबकि 71.2 प्रतिशत ‘कॉपी-पेस्ट’ माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा, 26.8 प्रतिशत से अधिक लोग जानकारी खोजना, ईमेल भेजना और ऑनलाइन बैंकिंग करने जैसे अधिक उन्नत कार्य कर सकते हैं।

सर्वेक्षण के अनुसार, टेलीफोन या मोबाइल फोन रखने वाले परिवारों का प्रतिशत 95.1 प्रतिशत (ग्रामीण क्षेत्रों में 94.2 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 97.1 प्रतिशत) है।

इसी तरह कंप्यूटर (डेस्कटॉप पीसी, लैपटॉप आदि) रखने वाले परिवारों का प्रतिशत 9.9 प्रतिशत (ग्रामीण क्षेत्रों में 4.2 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 21.6 प्रतिशत) है।

भाषा पाण्डेय अनुराग

अनुराग