नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में संयुक्त सचिव विमल आनंद ने कहा है कि वाहन प्रदर्शनी (ऑटो एक्सपो) में 40 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाने की उम्मीद है।
वाहन मेला 17-22 जनवरी तक ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ के तहत आयोजित किया जा रहा है।
आनंद ने यहां ‘भारत बैटरी शो’ के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर कहा कि वीजा का मुद्दा बना हुआ है। इसलिए अधिक संख्या में चीन की कंपनियों की भागीदारी की उम्मीद नहीं है। हालांकि, उनमें से कुछ कंपनियां इस एक्सपो में भाग ले रही हैं। यह शो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 का हिस्सा होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष यह कार्यक्रम (मोबिलिटी शो) केवल भारत मंडपम में आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल हमने इसे तीन गुना बढ़ा दिया है और हम इसे न केवल भारत मंडपम में, बल्कि यशोभूमि (द्वारका स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र) और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा) में भी आयोजित करने जा रहे हैं।’’
आनंद ने कहा कि ‘ऑटो शो’ मुख्य आकर्षण होगा और मोटर वाहन के साथ-साथ बैटरी शो, टायर शो तथा इलेक्ट्रॉनिक शो सहित इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न खंडों पर अन्य कार्यक्रम भी भारत मंडपम में आयोजित किए जाएंगे।
आनंद ने कहा, ‘‘वाहन प्रदर्शनी के दौरान 40 से अधिक उत्पाद पेश होने जा रहे हैं। ये दोपहिया से लेकर यात्री वाहन तथा बस तक विभिन्न खंडों में पेश किए जाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि यह ऑटो शो कारोबार-से-कारोबार (बी2बी) के साथ-साथ कारोबार-से-उपभोक्ता (बी2सी) भी होगा और इसमें ‘‘ बड़ी संख्या में लोगों के आने’’ की उम्मीद है।
चीनी प्रतिभागियों के वीजा संबंधी मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ चीन में अब भी काम जारी है। आप विभिन्न भारतीय मंत्रालयों की चिंताओं से वाकिफ हैं, जो आगंतुकों की ‘स्क्रीनिंग’ में शामिल हैं। हम अब भी इसपर काम कर रहे हैं। मैं आपको कुछ भी पक्के तौर पर नहीं बता सकता।’’
एक्सपो में चीन की कंपनियों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ वीजा एक समस्या हो सकता है, क्योंकि यह एक व्यक्ति के हाथ में नहीं है। भारत में चीन से आने वाले आगंतुकों की जांच के लिए कई प्रणालियां मौजूद हैं।’’
हालांकि, आनंद ने कहा, ‘‘ कम से कम कुछ लोग इसमें भाग ले रहे हैं। बीवाईडी (चीन की वाहन कंपनी) भी इसमें शामिल होने जा रही है।’’
‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ का आयोजन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय उद्योग निकायों के साथ मिलकर किया जा रहा है।
इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसए) के अध्यक्ष देबी प्रसाद ने कहा कि ऊर्जा भंडारण तथा चार्जिंग परिवेश की कंपनियां 20 से अधिक उत्पाद पेश करेंगी।
‘भारत बैटरी शो’ का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ आईईएसए के (भारत बैटरी शो में) पिछले साल करीब 50 प्रदर्शक थे। इस साल हमें 80 से अधिक पुष्टि मिल चुकी हैं और विभिन्न देशों से 100 प्रदर्शकों के आने की उम्मीद है…इनमें केवल भारत की कंपनियां ही नहीं हैं, बल्कि अमेरिका, जापान, जर्मनी, इटली, सिंगापुर और चीन सहित दुनियाभर की कंपनियां शामिल हैं।’’
प्रसाद ने कहा कि इसमें कई कंपनियां अपनी भविष्य की रणनीति की घोषणा करेंगी। कुछ कंपनियों ने पहले ही अपनी योजनाओं की जानकारी दे दी है।
रिप्लस ने अपने नए लिथियम-आयन बैटरी उत्पादों को पेश करने की घोषणा की है, जो खासतौर से इलेक्ट्रिक ट्रक (ई-ट्रक) के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। वहीं युमा एनर्जी नई जेन-5 बैटरी और अपनी तरह की पहली डीआईवाई चार्जिंग इकाइयों का अनावरण करेगी।
दूसरी ओर, चार्जिंग नेटवर्क कंपनी स्टैटिक ‘भारत मोबिलिटी शो-2025’ में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अपने नए कॉम्पैक्ट, त्वरित और सुविधाजनक चार्जिंग समाधान को प्रदर्शित करेगी।
भाषा निहारिका अजय
अजय